Thursday, 23 April 2020

स्वप्नो में साई


         Buy Wallpics Shirdi Saibaba Wallpapers Fully Waterproof Vinyl ...
        Pink Roses Hd Wallpapers - Beautiful Pink Rose Hd, Hd Wallpapers ...

23.04.2020  गुरुवार
ओम साई श्री साई जयजय साई
सभी साई भक्तॉको बाबा का आशीर्वाद

स्वप्नो में साई

" ॐ श्री साई राम" सभी साई भक्तोंको।
पिछेले भाग  में साई कैसा स्वप्न में आके अपना भक्तोंको उद्धर करथा है बताया।शायद आपको याद होगा। अभी में श्री रावाड़ा गोपालराव जी का स्वप्न में बाबा कैसा आया,कैसा उनका प्रस्न को समाधान किया, में आपका सामने रखूंगी।
       SaiBaba in Dreams and Blessing Me by Fulfilling My Wish - Sai ...
एक बार गोपालराव जी को एक संदेह हुआ कि बाबा को अंग्रेजि नई आता है। ओ हुआ 1993 में।ये तो अथि साधारण संदेह हुआ। तो उसी दिन बाबा उनका स्वप्न में आया। आके एक सफेद रंग का drink   (पानि) दिया। बोला, तुम इसको पिलो। इसको अंग्रेजी में brose कहता है बोला। बस उनका स्वप्न टूट गया। brose शब्द को ओ एक कागज में लिखे रखा। इसका क्या मतलब बोलके ओ एक dictionary में देखा। इसको गरम दूध में थोडासा गरम पानी मिलाके, माखन,और, लूना( salt) देखे बनाता है। ब्रिटिश लोग इसको बहुत पीता है। इसी प्रकार बाबा मुझे बताया कि उनको अंग्रेजी आता है। उनको स्वप्न में बताया। (brose का मीनिंग 20th century डिक्शनरी,पेज no 118 में दिया है)।
   
 1995 में और एक स्वप्न आया उनको ,उसमे बाबा बोला कि," तुम्हारा स्वस्त्य ठीक नई, तुम एक डॉक्टर से मिलने जा रहा है, ओ तुम को एक आपरेशन करेगा, ओ आपरेशन का नाम है lapidation, तुम वह नई जाना" बोला। बस,ओ स्वप्न से उटगया, फिर देखा तो, lapidation मतलब पत्थर से मार के उसको शिक्षा देना। मतलब ओ डॉक्टर आपरेशन करके उनको मार डालेगा, मतलब आपरेशन का समय मे ओ मर जाएगा, तब से ओ डॉक्टर का पास गया ही नई। एसा ही बाबा अनेक बार स्वप्न दर्शन देखे कितना लोगोंको संकेत किया। जब बाबा जीवित था, तब भी करथा था। बाबा समाधि का बाद भी,आज भी कर हा है।
  
1993 में, जून 11th को बाबा उनका स्वप्न में आके बोला कि मेरे लिए एक ,टेबल,और कुर्सी बनाओ, में तुम्हारा घर मे रहना चाहता हू ( रावाड़ा गोपालराव जी कितना भाग्यशाली है)।तो किन्तु ओ इस बात को भूल गया। फिर 1996, जनवरी 26th को उनका घर मे " साई दरबार" शुरू किया। तब भी उनको कुछ भी याद नई आया। यदि बाबा आना चाहता है तो कौन रोकेगा?
    
तो उसी समय एक बड़ाई (carpenter) आया, बोला में बाबा केलिए" रोज वुड "से एक सिंगसन बनाया, आप का साई दरबार केलिए"। उनको बहुत आश्चर्य हुआ। बाबा स्वप्न में बोला रोज वुड का टेबल, कुर्सी बनाओ  में तो पूरा भूल गया, किन्तु बाबा को सब याद है, अपना भक्त का घर खुद चेला आया सिंगसन का साथ। इसीलिए ओ समर्थ सद्गुरु है ना। एसा अनेक लीला करके "साई बानिसा,श्री रावाड़ा गोपालराव जी" का घर बाबा पहुंच गया।
" सर्वम साई नाथरपन मस्तु"


(सर्वं श्री सायिनाधार्पण मस्तु)


3 comments:

  1. Baba comes to devotees house all by himself if he likes them so much

    ReplyDelete
  2. Yesa.manga.u r absolutly right.🙏🙏

    ReplyDelete