19.12.2019 गुरुवार
ओम साई श्री साई जयजय साई
सभी सायि बंधुओ कॉ बाबा का आशीर्वाद
भागवत पुराण - श्री साई सत चरित -
तेलुगु से हिन्दी अनुवाद किया भुवनेश्वर से श्रीमति माधवि
"ॐ अनंतकोटी ब्रह्माण्डनायक राजादिराज
योगिराजा परब्रह्म सचिदानंद समर्थसद्गुरु साई नाथ महाराज की जई"
आप सभी साई भक्तोंको सादर प्रणाम करती हूं।
में आप सभी को एस कहानी बताती हु आप सब सोचने में मजबूर होजाएंगे।ये कहानी हमारी
प्रियगुरु साई नाथ की और योगायोगेस्वर जगतगुरु कृष्णपरमात्मा की। आप सोचत होगा ये
कैसा संभव है।सच्ची बोलेगाथो संभव है।हम, बाबा भक्त,साई बाबा को अनेक रूप में दर्सन करते है।ओ
कृष्णा भगवान भी है।भगवान कृष्ण ने जोभी चमत्कार किया, बाबा भी सब किया।उदाहरण रूप में, में एक कहानी आप का सामने रक्ति हु।
आप सभी
साई चरित्र एक बार नई,अनेक बार पड़ा होगा।साई चरित्र में 48 अद्याय में है कि " एक बार सपटणेकर बाबा
का पास आया,द्वारका मई में सब को बोला," ये बाबा ने मेरा बेटा को मार डाला,मेरा बेटा बाबा का आग्रह को बाली
चड़गाय।" एसा करके सब को बोलरहाथा।बाबा सुना,और बोलै" में सपटणेकर का बेटा को क्यों मारेगा? में किसी को मार ने का काम करताहूँ क्या? ठीक है,जो बच्चे केलिए ये रोराहाहै, उसी बच्चा को इसका पत्नी का गर्ब में रखूंगा।" बाबा वही बच्छा को उसको
फिर देदिया।ये कहानी हम सब जानता है।
अब कृष्णपरमात्मा का कहानी सुनिए।आप सब जानता होगा कि,महाभारत युद्ध खतम होनेका बाद अस्वाथ मा ने
उत्तरा का गर्भस्थ सिसु को ब्रह्मास्त्र से मरडिया था।फिर कृष्णपरमात्मा ने वही
बच्चा को उत्तरा का गर्ब में रखा।वही परीक्षित महाराज बनगया।
अब आप सभी साई भक्त सोचिए कि क्या,भगवाथमहापुरण में जो कृष्णा भगवान ने किया, ओ साई सत्चरित्र में बाबा भी किया ना।इसीलिए
कहतेहै,भागवतपुराण,रामायण,और शिवपुराण का समग्र रूप है इस कलियुग में
साई नाथ पुराण( साई सत्चरित्र)।
ये कहानी सुनेका बाद आप को भी लगा होगा
कृष्णपरमात्मा ही साई नाथ है।
" सर्वं साई नाथरपन मस्थू"
" ये कहानी लिया है श्री साई बानिसा, रावाडा गोपालराव जी से लिखा हुआ ग्रंथ"
श्री साई मंधार मकरंदालु"
बहुत सुंदर ग्रंथ है।साई बानिसा रावाडा गोपाल
राव बाबा का अति प्रिय भक्त है।उनका स्वास में साई नाथ रहते है।में हर दिन एक
कहानी सुनावङ्ग।
" जै साई नाथ"
तुझको जानते सच्चे सन्त । पाये नहीं कोई भी अन्त ।
ReplyDeleteपद-पंकज में विनत प्रणाम । जयति-जयति शिर्डी घनश्याम ।।
Sachidananda sadguru Sainath maharaj ki jai!!
ReplyDeleteSai is Krishna , very well compared to Bhagavath Geetha
Bahut sundar compare kia.sir.🙏🙏
ReplyDeleteOM SAIRAM
ReplyDeleteOM SHRI SATCHIDANAND SAMARTH SADGURU SAINATH MAHARAJ KI JAI
WELL WELL WRITTEN AND EXPLAINED
BABA BLESS ALL
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteOM SAI Ram
DeleteOm Sai Ram.
ReplyDeleteJai Sai Ram
ReplyDelete