04.01.2020 शनिवार
ऑम सायि श्री सायि जयजय साई
सभी साई भक्तों को बाबा का आशीर्वाद
आज मैनॅ भुवनॅस्वर सॅ श्रीमति माधवि भेजा दिया इस उपन्यास कॉ प्रचुरित कर्ता हूं ।
भागवत पुराण
" ॐ साई राम" सभी साई भक्तोंको।
द्वापरयुग में कृष्णपरमात्मा, कलि युग मे साई परमात्मा का समानता समझानेवाला और एक कथा लेके आईहु आप का
सामने।
आप सभी साई भक्त को ये समझ मे आया होगा कि में क्या बोलना चाहती हु। में भागवत
महापुराण,और साई चरित्र को समानता बोलरही हु।
भागवत महापुराण
में परीक्षित महाराज को एक मुनि बालक ने शाप दिया था कि एक सप्तहः मे तेरा मृत्यु
होगा। परीक्षित का दुर्व्यवहार के वझेसे राजा ने बहुत घभराय,और सुकमहर्षि का पास गया,
और बोला
कि" में एक सप्तह मे सद्गति को प्राप्त करना चाहता हु, कोई उपाय बताईये प्रभु"। तब सुक महर्षि ने बोला कि इसका एकी उपाय है,एक सप्तहः मे भागवत महापुराण आप सुनिए। आप का सद्गति
जरूर होगा और भगवान को प्राप्त करेंगे।
तो रोज सुक महर्षि ने परीक्षित महाराज को भागवत पुराण
सुना रहाथा। इसके वझे से ही सब संसार को श्री कृष्णभगवान का कथा सुनेको मिला। ओ पुराण सुने से
सारा संसार सद्गति को प्राप्त करेगा।
श्री साई सत्चरित्र में विजयानंद नाम का एक सन्यासी मानस सरोवर यात्रा करते हुऐ शिर्डी पहुँच गया था बाबा का दर्सन
करनेकेलिए। इसका अंदर में मद्रास से खबर आया कि उनका माँ का स्वस्त्य खराब हुआ। बस, ओ सन्यासी मद्रास वापस जाना चाहता था। बाबा ने उनको
बोला कि जो सन्यास लेलिया हो उनको इस दुनिया से मोह होना नई चाहिए। जाओ,जाके तीन बार,
तीन सप्तहः भागवत महा पुराण का पाठ करो। बस ओ विजयानन्द
ने दो सप्तह पारायण किया,
बाबा का समक्ष
में सद्गति को प्राप्त किया। मतलब बाबा का सामने प्राण त्याग दिया। तात्या
साहेब नूलकर,
मेघस्याम को भी
सद्गति प्राप्त हुआ
एसाहि बाबा का
सामने। बाबा ओ दोनोंको " इनको और जनम नही है, बोलाथा भी।
देखा अभी, भागवत महा पुराण का महत्व। बाबा स्वयम कृष्णा का अवतार होने से भी हमको
समझाने के लिए बहुत लीला किया है। एसा सद्गुरु और कहाँ मिलेगा। बोलिए" जय
साई नाथ महाराज की"
(सर्वम श्री साई नाथार्पण मस्तु।)
Baba ka ashesh krupa.me es kaam me bhaag lia.sairam deva.
ReplyDeleteVery great book sir..Om sai ram..
ReplyDeleteGreat upanyaas
ReplyDeleteSachidanada sadguru sainath maharaj ki Jai! Baba sabka balla karte hai
ReplyDeleteSaibaanisa raavaada gopal rao gaaru raasina sai mandara makarandaalu book baba anumathi tho hindi lo raastunnanu..Easy gaa artham ayyetatlu.baba blesses all baba devotees.
ReplyDeleteOm sri Sai Ram
ReplyDeleteBaba anumati lekunda oka aaku Kuda kadaladu ayana aasisulato chese aepanina ayane daggarundi nadipistaru... Om sai Sri sai Jaya Jaya sai...🙏
ReplyDeleteOm Sai Ram🙏🏼🌷
ReplyDelete